सुल्तानपुर, जून 13 -- कुड़वार,संवाददाता। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा व जिला कॉर्डिनेटर अर्जुन पासी की उपस्थिति में कुड़वार ब्लाक के ग्राम हरखपुर पंचायत भवन स्थित बाग में संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा व कोऑर्डिनेटर अर्जुन पासी, किसान कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि संविधान बचाओ सम्मेलन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए आम जनता को जागरुक करना। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्थाओं का राजनीतिकरण कर रही है। वह दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को खत्म क...