हरदोई, नवम्बर 12 -- संडीला। विधानसभा क्षेत्र के ढिकुन्नी गांव में हत्या हरण मंडल कांग्रेस कमेटी प्रभारी मोहम्मद इरफान के नेतृत्व में संगठन सृजन अभियान के तहत एक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष विक्रम पांडे रहे, जिन्होंने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने सम्मेलन के दौरान नवनिर्मित ब्लॉक कार्यालय का उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महासचिव एवं भरावन ब्लॉक प्रभारी महताब अहमद ने की, जबकि संचालन संडीला ब्लॉक अध्यक्ष नसीम वारसी ने किया। महताब अहमद ने कहा कि अब हमें पूरी जी-जान से जुटकर काम करना होगा ताकि वर्ष 2027 में गठबंधन की सरकार बनाई जा सके। वहीं नसीम वारसी ने कहा कि आज किसान खाद की किल्लत और काला बाज़ारी से परेशा...