बुलंदशहर, सितम्बर 28 -- भारतीय किसान संघ की बैठक में रविवार को किसानों की समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया। आरएसएस कार्यालय पर आयोजित बैठक में पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती को लेकर भी विचार रखे और जिले व खंड के पदाधिकारियों को संघ की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया गया। रविवार को आयोजित बैठक में यूपी व उत्तराखंड के संगठन मंत्री शिवाकांत दीक्षित ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए जिले तथा खंड के पदाधिकारी तीन-तीन गांव गोद लेने की जिम्मेदारी लें। किसान संघ के पदाधिकारी प्रत्येक माह भारतीय किसान संघ की ग्राम समिति की बैठक कर किसानों की समस्याएं सुनेंगे। किसानों की समस्याओं को भी शासन तक पहुंचाएंगे। प्रांत संगठन मंत्री मेरठ सुनील ने सभी खंडों की मासिक बैठक की तारीख तय की और कहा कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा संगठन से जोड़ा जाए।...