खगडि़या, अप्रैल 23 -- संगठन को बूथ स्तर पर किया जाएगा मजबूत: जिलाध्यक्ष संगठन को बूथ स्तर पर किया जाएगा मजबूत: जिलाध्यक्ष कांग्रेस की जिलास्तरीय कमेटी की हुई बैठक बैठक के दौरान विभिन्न विषयों पर किया गया चर्चा खगड़िया, नगर संवाददाता। कांग्रेस के संगठन को पूरी तरह से मजबूत एवं धारदार बनाया जाएगा। यह बातें मंगलवार को कांग्रेस के जिलास्तरीय कमेटी की बैठक के दौरान अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष डॉ अविनाश कुमार अविनाश ने कही। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी अलाकमान ने जो उन पर विश्वास किया गया है। उनके विश्वास को हर हाल में पूरा करना है। कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्षों, बीएलए टू की नियुक्त किया जाएगा। वहीं जिले में जनसंपर्क अभियान चलाकर कांग्रेस पार्टी के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाया जाएगा। कहा कि केन्...