गंगापार, जुलाई 23 -- भारतीय जनता पार्टी की एक अहम कामकाजी बैठक बुधवार को ब्लॉक सभागार उरुवा में आयोजित की गई। यह बैठक विधानसभा मेजा के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई और संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे कार्यक्रम के जिला संयोजक एवं पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ल ने कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। उन्होंने आगामी योजनाओं और कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन पर जोर दिया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष शैलेश पांडेय, सूबा लाल प्रजापति, मंडल महामंत्री अमरेश चंद मिश्र पप्पू, मंडल महामंत्री रामबली, अंजनी पांडेय, मोतीलाल पटेल, पीसी पटेल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...