जहानाबाद, मई 15 -- जिला कार्यसमिति की बैठक में नव निर्वाचित अध्यक्ष का किया गया अभिनंदन विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा की मजबूती के लिए एक-एक कार्यकर्ता का योगदान आवश्यक है जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। भाजपा कार्यालय में गुरुवार को जिला कार्यसमिति की बैठक हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य अनिल शर्मा एवं विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर धीरज कुमार को नए दायित्व की बधाई दी एवं अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधान परिषद अनिल शर्मा ने कहा कि किसी भी बड़े संगठन की मजबूती के लिए सामू...