खगडि़या, जुलाई 14 -- खगड़िया, नगर संवाददाता शहर के टाउन हॉल में राजद के कार्यकर्ता समागम कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजद नेत्री सह पूर्व सांसद रेणु कुशवाहा ने कहा कि संगठन को पूरी तरह से मजबूत करने के संकल्प को पूरा करना है। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से ही शुरू करने की भी बात कही। इस मौके पर विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में लगातार संगठन को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने मूड बना लिया है। आगामी विधानसभा चुनाव में राजद गठबंधन की सरकार बननी तय है। वहीं विजय कुमार सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव नीरज यादव, सुजय कुमार आदि राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी ह...