अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। खोई हुई सियासी जमीन तलाश रही कांग्रेस पार्टी के भीतर चल रही कलह खुलकर सामने आने लगी है। संगठन सृजन का कार्यक्रम कांग्रेस चला रही है, लेकिन संगठन में जबरदस्त फूट पड़ गई है। मौजूदा जिला व महानगर कार्यकारिणी को लेकर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता नाखुश हैं। यही कारण है कि अब पार्टी के भीतर चल रहा मतभेद व मनभेद सड़क पर आने लगा है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ठा. सोमवीर सिंह ने पूर्व जिलाध्यक्ष ठा. संतोष सिंह व गिरवर शर्मा को नोटिस देने के बाद गंभीर आरोप लगाए हैं। जिलाध्यक्ष ठा. सोमवीर सिंह ने कहा कि वह संगठन को मजबूत करने के लिए ईमानदारी से जमीन बेचकर काम कर रहा हूं। लेकिन पूर्व जिलाध्यक्ष हजम नहीं कर पा रहे हैं। संगठन को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं। 17 जुलाई को हुई बैठक में अनुशानहीनता की है और अव्य...