बलिया, जून 1 -- सिकंदरपुर। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत विधानसभा पदाधिकारियों की बैठक रविवार को नगर के डाक बंगला पर हुई। इसमें संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने पर जोर दिया गया। कोऑर्डिनेटर जितेंद्र पांडेय ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर संगठन की नींव को मजबूत करें। बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को रिक्त पदों को अविलंब भरना चाहिए, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ होते हैं। उन्हीं की मेहनत से पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरी निष्ठा और मेहनत से संगठन के विस्तार में अपनी भूमिका निभाएं। इस मौके पर अनिल पांडेय, अभिषेक पाठक, दयानंद पांडेय, हृदयनंद पांडेय, अवधेश राम, वंशबहाद...