खगडि़या, जून 7 -- खगड़िया । नगर संवाददाता संगठन को और मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेगा। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जो उन्हें दोबारा जिम्मेवारी सौंपी है। उसका बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे। यह बातें टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया ने कही। उनके दोबारा प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने के बाद काफी संख्या में कार्यकत्र्ताओं ने जिले के सीमा पर पहुंचकर उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद टाउन हॉल में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सुनील चौधरी ने की। इस दौरान श्री खंडेलिया ने उपस्थित पार्टी कार्यकत्र्ताओं से कहा कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि हर उस कार्यकर्ता का है जो दिन-रात पार्टी की सेवा में लगा है। संगठन की असली ताक़त उसकी जड़ों में खड़ा कार्यकर्ता होत...