रामगढ़, अप्रैल 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि आजसू पार्टी रामगढ़ नगर परिषद सचिव राजेंद्र महतो ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि इन दिनों अल्पसंख्यक नेता एजाज़ अहमद, रिंकल खान एवं तनवीर आलम ने आजसू पार्टी से इस्तीफा दिया है। इससे पार्टी और भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि इन लोगों के जाने से संगठन के सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि यह लोग अवसरवादी हैं। केवल लाभ लेना जानते हैं। संगठन में रहकर यह लोग हमेशा कांग्रेस को मदद किए हैं। जिस कारण पार्टी को बीते चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है,जो व्यक्ति पार्टी के सुख-दुख और नीति-सिद्धांत के साथ अडिग नहीं रह सकते है, वैसे लोगों को पार्टी छोड़कर चले जाना ही अच्छा होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...