पटना, फरवरी 24 -- बिहार कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी कृष्णा अल्लावारू अपने चार दिवसीय दौरे पर सोमवार को बिहार पहुंचे। पटना पहुंचते ही उन्होंने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पटना जिला कांग्रेस के तमाम नेताओं के साथ करीब चार घंटे मैराथन बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि बिना जमीनी स्तर के नेताओं को जोड़े और संगठन को जनमानस से जोड़े बगैर कोई भी जीत हासिल नहीं की जा सकती है। इन्हें ही साथ लेकर हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी। उन्होंने जनसंपर्क एवं जनसंवाद को दुरुस्त करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा के साथ संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी नेताओं से जानकारी ली। पार्टी की भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विस्तार से चर्चा की। पार्टी नेताओं से कहा कि समस्या रखने की जगह यह बताएं कि चुनाव में पार्टी की जीत कैंसे होगी...