रुडकी, अप्रैल 6 -- भाजपा विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बन चुकी है। इसका श्रेय सभी कार्यकर्ताओं को जाता है। संगठन के प्रति कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता को ही भविष्य में सफलता मिलती है। यह बात नवनियुक्त राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने शनिवार रात आदर्शनगर में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कही। भाजपा के वरिष्ठ नेता चैरब जैन द्वारा आदर्शनगर स्थित सेलिब्रेशन गार्डन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां चैरब जैन ने नवनियुक्त मेयर अनिता देवी अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, नवनियुक्त राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि समेत कई पार्षदों को सम्मानित किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कलाकारों ने दर्शकों का दिल जीता। जिलाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने कहा चेरब जैन द्वारा आयोजित स्वागत समारोह सराहनीय कदम है। इससे पार्टी को और मजबूत...