बस्ती, सितम्बर 20 -- बस्ती। ठेकेदार एसोसिएशन प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग बस्ती के अध्यक्ष रविंद्रनाथ मिश्र और महामंत्री गोविंदनाथ पांडेय ने शुक्रवार को मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग व अन्य अधिकारियों को पत्र देकर कहा है कि एक अन्य ठेकेदार एसोसिएशन के जो पदाधिकारी घोषित किए गए हैं, ठेकेदार एसोसिएशन प्रांतीय खंड का उनसे कोई संबंध नहीं है। पूर्व अध्यक्ष जयनरायन उर्फ अमर सिंह के निधन के बाद सर्व सम्मत से रवींद्रनाथ मिश्र को ठेकेदार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है। रविंद्रनाथ मिश्र का कहना है कि दूसरे संगठन के लोग पदाधिकारी बनकर लोक निर्माण विभाग में भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहते हैं। उनके संगठन का लोक निर्माण के ठेकेदारों से कोई संबंध नहीं है, न ही उनकी ओर से कभी लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों की समस्याओं के समाधान की ...