उरई, दिसम्बर 9 -- उरई। अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज के लोगों ने बैठक की। इसमें संगठन के चुनाव को लेकर नाराजगी जताई। बैठक में संगठन के लोगों ने कहा कि कार्यकाल पूरा हो गया है, बावजूद चुनाव अभी तक नहीं कराया गया है। जिससे समाज के सदस्यों में रोष व्याप्त है।पूर्व अध्यक्ष उमेश कुमार सोनी नेे बताया कि कार्यकाल पूर्ण होने के बावजूद वर्तमान अध्यक्ष ने अब तक न तो कोई सभा बुलाई और न ही समाज के हित में कोई कार्य किया। शंकर सोनी खरका, उमाशंकर सोनी, रामस्वरूप सोनी, रघुवीर सोनी, आसाराम सोनी, सुरेश सोनी, ओमकार सोनी, गोधन सोनी, प्रमोद सोनी, रामअवतार सोनी, पुरुषोत्तमदास सोनी, पुराण सोनी, रामगुलाम सोनी, महेश, नंदकिशोर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...