लखनऊ, जुलाई 21 -- बीते छह दिनों से प्रदेश कांग्रेस की जोनवार अलग-अलग जिलों में चल रहीं बैठकों का समापन सोमवार को लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुआ। इस दौरान कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि ये संगठन केवल कार्यकारिणी गठित करने के लिए नहीं बल्कि मिशन 2027 की शुरुआत है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जनता पर अत्याचार बढ़ रहा है और वह सरकार को वोट की चोट से बाहर फेंकने को आतुर है। सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के जन्मोत्सव हुआ। इसके बाद हुई समीक्षा बैठक में अविनाश पांडे ने कहा कि हम पंचायत चुनाव में अपने दम पर लड़ेंगे और इन्हीं चुनावों में 2027 के रण का बिगुल फूंक देंगे। अजय राय ने कहा कि संगठन में तैयार हो रहे कार्यकर्ता ही प्रदेश में व्यापक बदलाव के कारक बनेंगे। बैठक में...