गया, जनवरी 22 -- बिहार प्रदेश सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन, गयाजी यूनिट की कार्यकारणी की बैठक गुरुवार को हुई। इसमें मुख्य रूप से गणतंत्र दिवस समारोह और संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसो. के अध्यक्ष अनादि ब्रह्म प्रसाद ने बताया कि सदस्यों के हितों की रक्षा सर्वोपरि है। हमारे पदाधिकारियों पर कंपनी प्रबंधन की ओर से अक्सर प्रताड़ित किया जाता रहा है। इसके विरोध में हमेशा संघर्ष करते रहे हैं और आगे की करते रहेंगे। संगठन के विरोध में भ्रामक जानकारी देने वालों के खिलाफ हैं। कंपनी प्रबंधन और विरोधियों से डरने वाले नहीं है। बैठक का संचालन सचिव सुधीर कुमार ने किया। बैठक में अजय कुमार , मुकेश कुमार , आकाश कुमार , अर्पण कुमार , सौरभ कुमार , सुनील मिश्रा , रॉबिन्स कुमार व अनीश कुमार सहित सभी जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजू...