गढ़वा, सितम्बर 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि।पूर्व मंत्री सह झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जिला कमेटी के नव मनोनीत सभी पदाधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर, माला पहना कर व बुके देकर सम्मानित किया। उस दौरान पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री को झामुमो का प्रतीक चिन्ह तीर धनुष की तस्वीर भेंट कर व माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि आज का यह अवसर अत्यंत गर्व और हर्ष का विषय है। आप सभी को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। आप सभी अपनी कर्मठता, समर्पण और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। झामुमो के नीति सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचायेंगे। उन्होंने कहा कि एक स...