पीलीभीत, जुलाई 5 -- विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की अमरिया प्रखंड समिति के विस्तार को लेकर शुक्रवार को अमरिया रामलीला के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ईश्वरी प्रसाद ने की। मौके पर प्रखंड समिति में शामिल किए गए नए सदस्यों का श्रीराम पट्टा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में संगठन की विचारधारा और सामाजिक कर्तव्यों को लेकर चर्चा की गई। गौ रक्षा धर्म रक्षा लव जिहाद धर्मांतरण पर चर्चा की। बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री प्रवीन मोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं को संगठित होकर इन चुनौतियों का सामना करना होगा। उन्होंने कहा कि विहिप का उद्देश्य समाज को एकजुट करना और सनातन संस्कृति की रक्षा करना है। संगठनात्मक मजबूती के लिए सभी पदाधिकारी ए...