औरैया, जनवरी 12 -- औरैया, संवाददाता। भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में सोमवार को प्रबुद्ध जन एवं विचार परिवार की जिला समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि संगठन की वास्तविक शक्ति उसकी जमीनी इकाइयों व कार्यकर्ताओं में निहित होती है। उन्होंने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों से सतत संवाद और विचारों के आदान-प्रदान से संगठन को वैचारिक मजबूती मिलती है। कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क को और प्रभावी बनाने, जनसमस्याओं को गंभीरता से सुनने और समाधान के लिए समन्वित प्रयास करने का आह्वान किया। बैठक में क्षेत्रीय जमीनी समस्याओं, विकास कार्यों की स्थिति, जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और आगामी संगठनात्मक...