बलरामपुर, सितम्बर 2 -- ललिया, संवाददाता। मथुरा बाजार कस्बा स्थित दयानन्द बाल विद्या मन्दिर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में चार मण्डलों की सयुंक्त बैठक आयोजित की गयी। जिला प्रचारक ने लोगों को संघ की विचारधारा को विस्तृत रूप से बताया। जिला प्रचारक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने के लिए गांव-गांव में टोली बनाकर भेजी जाएगी। आगामी दो अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना दिवस को लेकर चर्चा की गयी। कहा कि संघ अपने शताब्दी वर्ष में प्रत्येक ग्राम सभा में शाखा संपर्क अभियान के तहत शिवपुरा के सभी परिवारों में स्वयंसेवक के लोग पहुंचेंगे। प्रत्येक न्याय पंचायत पर हिंदू सम्मेलन किया जाएगा। इसके लिए विशेष टोली गठित की गई है। मौजूद लोगों से पांच परिवर्तन के मंत्र को बताया गया। ...