खगडि़या, फरवरी 17 -- खगड़िया, नगर संवाददाता जदयू के संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के संकल्प को पूरा करेंगे। यह बातें जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी ने कही। वे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से मिलकर उनके द्वारा संगठन के मजबूती के लिए दिए गए निर्देश के बाद कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने जो उन्हें जिम्मेवारी सौंपी है। उसे हर हाल में पूरा करेंगे। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही तैयारी की जा रही है। जदयू के संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए वे खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में अभियान चलाएंगी। वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में किए जा रहे बिहार में विकास के योजनाओं के प्रचार प्रसार की भी जिम्मेवारी को पूरी करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...