गोपालगंज, सितम्बर 7 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली स्थित एक निजी स्कूल में सभागार रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 17 वां जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें जिले भर से कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम लक्ष्मण प्रसाद यादव ने की। स्वागत भाषण के बाद सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत हुई। जिसमें राज्य के वरिष्ठ नेता अजय सिंह और सुरेंद्र सौरभ ने संगठन की मजबूती व जनहित के मुद्दों पर संघर्ष तेज करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में मजदूर, किसान व आम जनता पर बढ़ते आर्थिक बोझ एवं सामाजिक असमानता के खिलाफ पार्टी को व्यापक आंदोलन खड़ा करना होगा। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पार्टी जमीनी स्तर पर आम लोगों की समस्याओं को उठाएगी। जनहित की नीतियों के लिए संघर्ष को तेज करेगी।...