दरभंगा, मई 19 -- दरभंगा। जिला भाजपा कार्यालय में रविवार को दरभंगा भाजपा पश्चिमी जिले के सोशल मीडिया तथा आईटी सेल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। सोशल मीडिया के जिला संयोजक गुलशन चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर, सोशल मीडिया के राष्ट्रीय प्रभारी धीरेन्द्र कौशिक, एमएम बिहार के सह संयोजक राजन, पार्टी के जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना सहित सोशल मीडिया तथा आईटी सेल के सभी मंडल अध्यक्ष, प्रभारी तथा अन्य पार्टी नेता उपस्थित रहे। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि पार्टी संगठन की मजबूती के लिए लिए सोशल मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि केंद्र की मोदी सरकार तथा बिहार की नीतीश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बूथ स्तर तक प्र...