गंगापार, नवम्बर 24 -- सोमवार को ललसहिया में अपना दल कमेरावादी की बैठक हुई। बैठक में जिला कमेटी और विधानसभा करछना, बारा के विधानसभा कमेटी ने पदाधिकारियों के कार्यो की समीक्षा की। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रामसजीवन निर्मल ने कार्यकर्ताओं से और अधिक सक्रियता से कार्य करने को कहा। विधायक प्रतिनिधि सिराथू कमलेश पटेल ने कहा कि हमें मिशन 2027 को देखते हुऎ आगे की तैयारी करनी होगी। उन्होंने कहा कि आप लोग सक्रिय और सजग रहे तो विकल्प के रूप में अपना दल कामेरावादी प्रदेश मे खड़ी मिलेगी। बैठक मे मंडल सचिव डा रामसागर पटेल, यमुनापार जिला अध्यक्ष रमेश पटेल, दुर्वेश पटेल, रामबाबू पटेल, प्रेमचन्द पटेल, डा बृजेश पटेल, शिवबहादुर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...