हल्द्वानी, नवम्बर 6 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने संगठनात्मक प्रवास के तहत गुरुवार को गौलापार मंडल में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह संगठन के लिए पूरे समर्पण के साथ कार्य करें। भाजपा में आम कार्यकर्ता ही सबसे मजबूत कड़ी है। यहां आम कार्यकर्ता मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री बन सकता है। गौलापार के कुंवरपुर चौराहा स्थित बैंक्वेट हॉल में आयोजित सम्मेलन में बूथ कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ बताते हुए भट्ट ने कहा कि बूथ समिति चुनाव जीतने का सबसे बड़ा आधार होती हैं। उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के कई मंत्र दिए। कहा कि सरकार की जनकल्याण योजनाओं को अधिक सक्रियता के साथ हमें आमजन की बीच में ले जाना है। कार्यकर्ताओं से अभी से आगामी चुनावों की तैयारी...