रांची, अगस्त 17 -- खूंटी, संवाददाता। छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज का विशेष बैठक रविवार को शहर के महात्मा गांधी धर्मशाला में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समाज के जिलाध्यक्ष शिवनारायण गंजू ने किया। बैठक में छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज के संगठन को मजबूत करने को लेकर प्रत्येक गांव में समाज का बैठक करने और ग्राम स्तरीय पदाधिकारी का चयन करने का निर्णय लिया गया। मौके पर निर्णय लिया गया कि ग्रामों में संगठन तैयार होने के उपरांत पंचायत स्तरीय बैठक कर सर्वसमिति से छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज के पदाधिकारी चयनित कर प्रखंड स्तरीय बैठक करने एवं जिलास्तरीय कमेटी के विस्तार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि गावों में ग्राम स्तरीय कमेटी बनने के उपरांत प्रत्येक गांव में जनगणना किया जाएगा। प्रत्येक गांव के जनगणना का रिपोर्ट तै...