मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता जन सुराज की बैठक रविवार को खबड़ा स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। इसमें जिला मुख्यालय व प्रखंडों से आए सदस्य शामिल हुए और संगठन की मजबूती व भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। अध्यक्षता पर्यवेक्षक सुभाष कुमार कुशवाहा और जयराम सिंह ने की। इस दौरान जिला महासचिव सुदर्शन मिश्रा भी थे। बैठक का उद्देश्य जिले में जन सुराज के भविष्य का रोडमैप तैयार करना था। इस दौरान संगठन विस्तार, जन संवाद को मजबूत करने और सक्षम व ईमानदार लोगों को जोड़ने पर जोर दिया गया। बैठक में संगठन की संरचना, कार्यशैली, आगामी कार्यक्रमों और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने को लेकर उपस्थित सदस्यों ने अपने सुझाव रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...