प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 4 -- जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों के पदग्रहण एवं संकल्प समारोह का आयोजन शुक्रवार को मीरा भवन स्थित लीला पैलेस में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, विशिष्ट अतिथि जिला को-ऑर्डिनेटर हरिकेश मिश्र, प्रमोद मिश्र रहे। अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी व संचालन जिला प्रवक्ता सुरेश मिश्रा ने किया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर द्विवेदी, जिला अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष इम्तियाज अहमद, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मो हुजैफ ने शाल व बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया। अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का चित्र देकर सम्मान किया। प्रमोद तिवारी ने जि...