रुडकी, दिसम्बर 3 -- अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कर्मचारी कल्याण संगठन महासंघ की बैठक बुधवार शाम को आईआईटी स्थित इंटरनेशनल हाउस में आयोजित की गई। बैठक में महासंघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार ने संघ को सक्रिय बनाएं रखने के लिए संगठित होने का आह्वान किया। कहा कि संगठन की मजबूती के लिए कर्मचारियों का संगठित होना बहुत जरूरी है। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने आईआईटी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्वेटर और जूते आदि वितरण करने का निर्णय लिया। कहा कि जल्द ही तिथि घोषित कर विद्यालय में सामान वितरित किया जाएगा। बैठक में महासचिव दिनेश कुमार, कोषाध्यक्ष शुकल चंद्र, उज्जवल मौर्य, मोहम्मद आलम, एसके सिसोदिया, अजय यादव, मनोज, मंजू, डॉ रिया, रंजन, संजीव कुमार, रोहित सिंह, डीसी मीणा, रमेश चंद...