सुल्तानपुर, जून 16 -- जिला मुख्यालय पर हुई भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की जिला स्तरीय बैठक सुलतानपुर, संवाददाता भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक जनपद मुख्यालय स्थित सिवारा रोड के एक निजी होटल में संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य संगठन की मजबूती, व्यापारी हितों की रक्षा तथा वर्तमान व्यावसायिक चुनौतियों पर व्यापक चर्चा करना था। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष रमेश अग्रहरि ने की, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश संगठन मंत्री श्री अनूप श्रीवास्तव उपस्थित रहे। प्रदेश महामंत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन मजबूत रहेगा तभी व्यापारियों की रक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके लिए जनपद के सभी बाजारों में संगठन का पुनर्गठन आवश्यक है। सक्रिय कार्यकर्...