जहानाबाद, मार्च 21 -- अरवल, निज संवाददाता। भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में नव नियुक्त जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई । इस बैठक में सभी मंडलों की मंडल कार्यसमिति गठन एवं बूथ की मजबूती के लिए मंडल प्रभारी की नियुक्ति की गई। अरवल ग्रामीण संजीत सिंह, अरवल नगर सत्येंद्र विश्वकर्मा, कुर्था में अमृत राज उपाध्याय, कलेर पश्चिमी में मुन्नी चंद्रवंशी, कलेर पूर्वी में सविता शर्मा, शहर तेलपा में गुलशन कुशवाहा, वंशी में गिरेन्द्र शर्मा, करपी दक्षिणी में जय साहू और करपी उतरी में रामशीष दास को नियुक्त किया गया। बैठक में 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस को पूरे धूम धाम से मनाने के लिए चर्चा हुई। जिसमें बूथ से लेकर जिला तक पार्टी का कार्यक्रम होगा। वहीं बैठक के पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के द्...