चक्रधरपुर, जुलाई 21 -- चक्रधरपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के महामंत्री एस आर मिश्रा ने रविवार शाम को बंडामुंडा सी सेक्टर स्थित बंग भारती क्लब में एक बैठक में भाग लिया। मेंस कांग्रेस बंडामुंडा शाखा के द्वारा आयोजित इस कार्यकम को संबोधित करते हुए महामंत्री ने मिश्रा ने हाल ही हुए रेलवे इंस्टीट्यूट बंडामुंडा के चुनाव में विजय प्राप्त करने वाले सभी नौ विजेताओं को बधाई दी एवम् रेल कर्मचारियों के हित में सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया। इसके अलावा बंडामुंडा में मेंस कांग्रेस की मजबूती के लिए ज्यादा ज्यादा से कर्मचारियों को शामिल करने की बात कही। उन्होंने संगठन में महिला कर्मचारियों को शामिल करने , बंडामुंडा में मेंस कांग्रेस के शाखा कार्यालय खोलने पर भी चर्चा की। बैठक में अन्यों में से रतन पंडा, देवाशीष पति, शेखर राव, साधु राव, जे के स...