मोतिहारी, जुलाई 4 -- मोतिहारी। संगठन की मजबूती तथा चुनाव चिह्न को गांवों तक पहुंचाने के लिए जिला जनसुराज कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राधेश्याम यादव ने की। बैठक में उपस्थित प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह कुशवाहा ने बताया कि प्रदेश से लेकर पंचायतों तक के सभी प्रकोष्ठ के अधिकारी व कार्यकर्ता स्कूल बैग चुनाव चिह्न को गांव गांव तक पहुंचाने का कार्य करें। वहीं उर्मिला सिंह ने लोगों को एकजुट करने का निर्देश दिया। जिला मुख्य प्रवक्ता अभय शर्मा ने बताया कि बैठक में जिला प्रभारी राघवेंद्र पाठक, कुसुम देवी, कमलेश कांत गिरि, रविंद्र सिंह बेरूआर, पप्पू मिश्रा व पूर्व अध्यक्ष राम शरण यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...