महाराजगंज, जनवरी 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कलक्ट्रेट परिसर में ग्रामीण सफाई कर्मी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संघ की एकता, विश्वास और संघर्ष की भावना को प्रदर्शित करते हुए मजबूती का संदेश दिया गया। नवनिर्वाचित के नेतृत्व ने कर्मचारियों के हक, सम्मान व अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प दोहराया। ग्रामीण सफाई कर्मी संघ चुनाव के बाद आयोजित इस समारोह में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह, महामंत्री रामजीत गुप्ता व कोषाध्यक्ष सत्येंद्र दुबे ने कहा कि यह जीत केवल पदों की नहीं, बल्कि हजारों ग्रामीण सफाई कर्मियों के विश्वास, संघर्ष व एकजुटता की ऐतिहासिक जीत है। उनके निष्ठा, ईमानदारी व समर्पण भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन किया जाएगा। नवनिर्वाचित पदाधिक...