सुल्तानपुर, अक्टूबर 5 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ में भारतीय किसान यूनियन ऋषि पाल अंबावता गुट के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मत से प्रदेश महासचिव आनंद प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश पांडे, जिला प्रभारी मजीद खान, तहसील अध्यक्ष अरविंद कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष सत्य प्रकाश, युवा जिला अध्यक्ष दिलीप तिवारी समेत दर्जनों पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। प्रदेश महासचिव श्री सिंह ने कहा कि संगठन की रीतियां एवं नीतियां सही नहीं है, संगठन के पदाधिकारी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि पाल अंबावता के तानाशाही रवैया के चलते हम सभी पदाधिकारी उन्हें पत्र भेज कर इस्तीफा दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...