शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- फोटो :61 रूपरेखा तैयार करते पदाधिकारी बैठक में प्रदेश महामंत्री श्री राजेंद्र गुप्ता जी द्वारा संगठन की समीक्षा के लिए रविवार होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ ने कहा कि समीक्षा कार्यक्रम रविवार हिंदुस्तान मैरिज लॉन निकट गर्रा फाटक पर दोपहर तक होगा जिसमें जनपद के कस्बों की इकाइयों के अध्यक्ष/ महामंत्री एवं नगर युवा जिला युवा वा बाजारों की इकाइयों के अध्यक्ष /महामंत्री अपने-अपने पदाधिकारी के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे। बैठक में सभी सदस्यों ने पतंग मांझा व्यापारियों से अपील की है कि वह अपनी दुकान पर चीनी माझा को कतई ना बेचे इससे किसी के घायल होने एवं जान जाने की सम्भावना बनी रहती है। बैठक के अन्त में सभी सदस्यों ने दिल्ली में हुए बम कांड की कड़ी निंदा की एवं दो मिनट का मौन रखक...