गोरखपुर, सितम्बर 7 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर महानगर के नवनियुक्त संयोजक राजेश गुप्ता ने कहा है कि संगठन के हित और पार्टी के कार्यक्रमों को सफल बनाना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। बेनीगंज स्थित भाजपा महानगर कार्यालय में स्वागत के लिए पहुंचे कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्होंने कहा कि वे पूरी ऊर्जा के साथ संगठनात्मक जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मिशन 2027 को सफल बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। राजेश गुप्ता ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह के आवास पर जाकर आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महामंत्री इंद्र मणि उपाध्याय, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ नवीन पांडेय बच्चा, डॉ गिरिजेश दत्त पांडेय, महानगर मंत्री ...