संभल, जनवरी 25 -- सर्वधर्म सामाजिक संगठन ने बैठक शाहबाद रोड के सनसिटी में आयोजित की गई । जिसमें सामाजिक समरसता और जनसेवा का लिया गया। बैठक में संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि सर्वधर्म सामाजिक संगठन का मूल उद्देश्य समाज में प्रेम, भाईचारा और शांति बनाए रखना है। उन्होंने समाज में आपसी सद्भाव बढ़ाने के लिए सभी धर्म के लोगों से साथ मिलकर काम करने की अपील की। आगामी माह में रक्तदान शिविर, निर्धन कन्या विवाह सहायता, वृक्षारोपण, या शिक्षा सहायता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने पर सहमति बनी। बैठक में कोषाध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि साफ-सफाई, शिक्षा या स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई और प्रशासन को इस संबंध में ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। सचिव प्रमोद राज...