आजमगढ़, दिसम्बर 30 -- आजमगढ़। मुकेरीगंज स्थित संगठन कार्यालय में सोमवार को माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) की बैठक हुई। इस दौरान जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षकों को कुत्तों की गणना करने की जिम्मेदारी दी गई है। जिसे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ बर्दाश्त नहीं करेगा। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष जामवंत निषाद ने कहा कि अजमतगढ़ में एक विद्यालय में प्रवेश के नाम पर गरीब छात्रों से अवैध शुल्क वसूली की गई है। इस अवसर पर प्रांतीय संरक्षक रामजन्म सिंह, शेरबहादुर सिंह यादव, अबरार अहमद, अतुल सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...