पटना, मार्च 8 -- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि सरकार हो या संगठन आधी आबादी यानी महिलाओं की सहभागिता बढ़ेगी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शनिवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आधी आबादी की सहभागिता की चिंता समाज को करना आवश्यक है, जब भी महिलाओं को मौका मिला, उन्होंने परचम लहराया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सही अर्थों में उन्हें रोक पाने की शक्ति किसी में नहीं है। महिलाएं अगर भविष्य गढ़ती हैं तो हर चुनौती को स्वीकार भी करती हैं। राजनीति में हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि आधी आबादी की सहभागिता बढ़े। उन्होंने रोगी कल्याण समिति और 20 सूत्री समिति में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को आरक्षण देकर राजनीति में हिस्सेदारी की ...