कटिहार, अप्रैल 28 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार के टाउन हॉल में रविवार को बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति के बैनर तले आयोजित अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी की जयंती और जिला अधिवेशन सह सम्मान समारोह में प्रजापति समाज के सैकड़ों लोग एकजुट हुए। इस समारोह में कुम्हार समाज के विकास और समृद्धि के लिए शिक्षा, संगठन और एकता को प्रमुख केंद्र बनाया गया। समारोह में वर्ष 2020-2025 तक की मैट्रिक, इंटर, स्नातक, पीएचडी और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों, स्वतंत्रता सेनानियों, सेवानिवृत्त कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं और जीविका दीदियों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि तेज नारायण पंडित, श्याम नारायण पंडित, कवीन्द्र कुमार पाल और रूपेश पंडित...