जमशेदपुर, फरवरी 25 -- जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंद राय को कार्यकर्ताओं के लिए किसी भी अधिकारी से लोहा लेने के लिए आगे रहने वाला पार्टी का बेहद समर्पित कार्यकर्ता बताया। उन्होंने कहा कि सच्चिदानंद राय जैसे बेहद सीनियर लीडर की सीख हमें जीवन में जरूर उतारनी चाहिए। बेशक वे आक्रामक प्रवृति के थे, लेकिन उनके लिए सबसे पहले संगठन था। वे संगठन के लिए समर्पित थे। रविवार को बिष्टूपुर स्थित लक्ष्मीनाथ परमहंस गोस्वामी हॉल में सच्चिदानंद राय को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित सभा में सरयू राय ने कहा कि सच्चिदानंद के साथ उन्हें काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। वैसे तो सच्चिदानंद जी के साथ काम करने वालों की लंबी फौज है। मेरा उनसे परिचय 1974 के छात्र आंदोलन के समय हुआ था, जब पटना में बैठक होती तो मेरी उनसे बराबर भेंट होत...