बहराइच, जुलाई 15 -- अपनादल एस के नवनियुक्त प्रदेश आईटी सेल अध्यक्ष के आगमन पर भव्य स्वागत गांवों में दल की उपलब्धियों को पहुंचाने का लिया संकल्प बहराइच, संवाददाता। अपना दल आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर इंजीनियर अविनाश साहू का शहर में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। शहर स्थित यश लान में आयोजित कार्यक्रम में नानपारा विधायक राम निवास वर्मा ने संगठनात्मक विस्तार को गांव गांव तक पार्टी की नीतियों व उपलब्धियों को पहुंचाने का संकल्प कराया। इंजीनियर अविनाश साहू ने कहा कि अपना दल अभी तक उत्तर प्रदेश में तीसरा सबसे बड़ा दल है। इसे अब नंबर एक बनाना पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है। इसके लिए हम गांव गांव और बूथ बूथ जाकर प्रयास करेंगे। इस अवसर पर अर्जुन सिंह पटेल, संदीप चौधरी, जिलाध्यक्ष गिरीश पटेल, ओमकार कौशल, रामगोपाल प्र...