अलीगढ़, जुलाई 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रिजेंटेटिव एसोसिएशन की रविवार को आयोजित कार्यशाला में संगठनात्मक मजबूती पर बल दिया गया। आगरा ,मथुरा, कासगंज, एटा, हाथरस से आए पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। शहीद स्मारक ब्रह्मानंद त्यागी भवन, पान दरीबा स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में राष्ट्रीय महासचिव विमेश कुमार मिश्रा ने कहा कि संगठनात्मक और आंदोलन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इकाइयों के कामकाज में सुधार की आवश्यकता है। मजबूत संगठन के निर्माण के लिए प्रयास करने होंगे। कार्यशाला के दौरान विभिन्न इकाइयों के कामकाज की समीक्षा की गई। कार्यशाला में राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुनील चौहान, आगरा इकाई से संदीप सारस्वत, दीपक कुमार, कासगंज से प्रदीप यादव, राजेश वशिष्ठ, एटा से मनोज याद...