चक्रधरपुर, फरवरी 10 -- चक्रधरपुर।भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव को लेकर टोकलो मंडल की कार्यशाला सोमवार को चार मोड़ में संपन्न हुई। कार्यशाला मंडल संयोजक पंडित महतो की अध्यक्षता में एवं प्रभारी अशोक दास की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में टोकलो मंडल के सभी शक्ति केंद्रों के प्रभारी, संयोजक और सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही साथ यह दिशा निर्देश दिया गया कि, आगामी दिनों में संगठन के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी और सभी बूथों में कम से कम 50 सदस्य बनाने का दिशा निर्देश दिया गया। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा विधानसभा चुनाव में हार के पश्चात कार्यकर्ताओं में स्थिरता आ गाई है, जिसमें जोश भरनी के जरूरत है, उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि, चुनाव में हार जीत लगी रहती ह...