उत्तरकाशी, सितम्बर 6 -- मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के विधानसभा पुरोला के पर्यवेक्षक पीसी शर्मा व पीसीसी से सीपी सिंह, मुरारी लाल खंडवाल व नरेंद्र रमोला ने संगठन सर्जन अभियान के तहत यमुना घाटी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पुरोला, मोरी और नौगांव ब्लॉकों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग अलग-अलग बैठकें कर संगठनात्मक चुनाव को लेकर रायशुमारी की और संगठन को मजबूती देने पर जोर दिया। पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का संगठन तभी मजबूत होगा जब कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुलाकर जमीनी स्तर पर जनता की समस्याओं के साथ खड़े होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी उसी सदस्य को टिकट देगी जो नियमित रूप से पिछले पांच साल से पार्टी का सक्रिय सदस्य रहा हो। कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने पत्रकारों से बातचीत कर अभियान की जानकारी द...