नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने से केवल 54 रन दूर हैं। अभी कोहली के नाम वनडे में 14181 रन हैं और वह श्रीलंका के कुमार संगकारा (14234) से पीछे हैं। विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। भारतीय क्रिकेट के दो वर्तमान सबसे बड़े बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी पर पूरे क्रिकेट जगत की निगाहें होंगी। ये दोनों लगभग सात महीने के लंबे अंतराल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी अब केवल वनडे क्रिकेट में ही भारत के लिए खेलते हैं। ऐसे में उनके चाहने वालों को उन्हें खेलते देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा है। वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम है...