भभुआ, अक्टूबर 11 -- (चाय चौपाल) भभुआ। किसी की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाला युवा वर्ग राजनीति में हाशिए पर है। इन्हें इनकी संख्या के हिसाब से चुनाव में भागीदारी मिलनी चाहिए। यह बातें शनिवार को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की चाय चौपाल में युवाओं व अन्य ने भी कही। कुछ युवा तो यहां तक दिए कि राजनीत में बुजुर्गों के वर्चस्व की वजह से युवाओं को मौका नहीं मिल रहा है। बिहार की राजनीति में पुराने नेताओं और स्थापित चेहरों का दबदबा इतना अधिक है कि युवा उभर नहीं पा रहे हैं। जबकि उनके चुनावी भविष्य का निर्धारण करने में युवा मतदाताओं की भूमिका अहम होती है। युवाओं से चुनाव में काम तो लिए जाते हैं, लेकिन जब उनकी भागीदारी की बात आती है, तब शीर्ष नेता कन्नी काट लेते हैं। हालांकि हाल के दिनों में कुछ युवाओं की भागीदारी बढ़ाई गई है। लेकिन, चुनाव में ...