घाटशिला, फरवरी 24 -- घाटशिला। आवासीय उच्च विद्यालय ऊपर पावड़ा में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की बहाली के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राम मुर्मू ने की। प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजय साहू ने बताया कि कल्याण विभाग की ओर से आवासीय विद्यालय ऊपर पावड़ा में तीन रसोईया व दो झाड़ूदार की बहाली होनी है। इसके लिए ग्राम सभा के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों का चयन हेतू विभाग से निर्देश प्राप्त है। जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने बताया कि कुल रिक्तियों के विरुद्ध अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण अंतिम रूप से चयन नहीं किया गया। प्रत्याशियों की योग्यता व क्षमता का आकलन करने के लिए ग्राम सभा को समय देने का निर्णय लिया गया। ग्राम सभा द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्तावित अभ्यर्थियों का अंतिम चयन 27 फरवरी को कि...